Baba ramdevji bhajan 2023

baba ramdevji bhajan

Baba Ramdevji Bhajan 2023

बाबा रामदेवजी राजस्थान के मशहूर धार्मिक लोकदेवता हैं। इनके बारे में कहा जाता है कि वे अपनी शक्तिशाली कृपा से अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करते हैं।बाबा रामदेवजी को राजस्थान की जनता बहुत उपासना करती है और इन्हें सभी धर्मों के लोग अपने देवता के रूप में मानते हैं।

बाबा रामदेवजी के कई मंदिर है जो राजस्थान के अलग – अलग  हिस्सों में मौजूद हैं। इन मंदिरों में भक्तों को धार्मिक सदभाव, मन की शांति और समृद्धि की कामना के साथ-साथ निशुल्क सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। बाबा रामदेवजी  के मंदिर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की पूजाएं की जाती हैं जैसे आरती, भजन गायन और प्रसाद वितरण।

baba ramdevji  के चमत्कारी शक्तियों के बारे में कहा जाता है कि इनकी कृपा से लोगों की बड़ी-बड़ी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। बाबा के नाम पर धार्मिक यात्रा करना भी बहुत धर्मिक माना जाता है और कहा जाता है की बाबा के दरबार में जो भी भक्त मांगते है उनकी मनोकामना बाबा रामदेवजी जरूर पूर्ण करते है |

इस आर्टिकल में आपको बाबा रामदेवजी के प्रसिद्ध और नए भजन और आरतिया पढ़ने को मिलेगी। इन आरतियो और भजनो को सुनकर आप बाबा रामदेवजी की भक्ति में खो जाएंगे और आप एक भक्ति यात्रा का आनंद उठा पाएंगे ।

baba ramdebji ki aarti 
baba ramdebji ki aarti

बाबा रामदेवजी की आरती baba ramdevji ki aarti 

baba ramdevji के ऊपर बाबा के कई भक्तो ने आरतिया लिखी और गाई है ,जिनका श्रवण भक्तो के द्वारा किया जाता है। परन्तु बाबा के भक्तो द्वारा प्रमुख रूप से ये दो आरतिया गयी जाती है जिनको सुनकर बाबा के भक्त मन्त्रमुगन हो जाते है। तो आईये इन आरतियो का पाठन करते है।

pichham dhara su mhara peer ji padhariya 

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया ,घर अजमल अवतार लियो |

लाछां सुगणा डाली करे थारी आरती , हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।

गंगा यमुना बहे रे सरस्वती रामदेव बाबो स्नान करे।

बाबो स्नान करे

लाछां सुगणा डाली करे थारी आरती , हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।

घिरत मिठाई बाबा चढे थारे चूरमो धूपा री महकार पङे

बाबा महकार पड़े

लाछां सुगणा डाली करे थारी आरती , हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।

ढोल नगाङा बाबा नोबत बाजे झालर री झणकार पङे

बाबा झंकार पड़े

लाछां सुगणा डाली करे थारी आरती , हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।

दूर-दूर सूं बाबा आवे थारे जातरो दरगा आगे बाबा ने नीवण करे।

बाबा ने नीवण करे।

लाछां सुगणा डाली करे थारी आरती , हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।

हरी सरणे भाटी हरजी बोले नवों रे खण्डों मे निसान घुरे।

बाबा नीसाण घूरे

लाछां सुगणा डाली करे थारी आरती , हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।

लाछां सुगणा डाली करे थारी आरती , हरजी भाटी चंवर ढोले।

पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।पिछम धरां सूं म्हारा पीर जी पधारिया।।

om jai ajamal lala aarti lyrics 

ॐ जय अजमल लाला प्रभु, जय अजमल लाला ।।
भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।
ॐ जय अजमल लाला प्रभु जय अजमल लाला

भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।

अश्‍वन की अवसारी शोभे  केशरीया जामा ।
शीस तुर्रा हद शोभे हाथ लीया भाला ।।

ॐ जय अजमल लाला प्रभु, जय अजमल लाला ।।
भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।
ॐ जय अजमल लाला प्रभु जय अजमल लाला

भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।

डुब्‍त जहाज तीराई भैरव दैत्‍य मारा । प्रभु भैरव दैत्‍य मारा ।
कृष्‍णकला भय भजन राम रूणेचा वाला ।।

ॐ जय अजमल लाला प्रभु, जय अजमल लाला ।।
भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।
ॐ जय अजमल लाला प्रभु जय अजमल लाला

भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।

अंधन को प्रभु नेत्र देत है  कोढ़न को काया । प्रभु कोढ़न को काया
कानन कुंडल शोभे गल पुष्‍पनमाल ।।

ॐ जय अजमल लाला प्रभु, जय अजमल लाला ।।
भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।
ॐ जय अजमल लाला प्रभु जय अजमल लाला

भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।

कोढी जय करूणा कर आवे होंय दुखीत काया । प्रभु होंय दुखीत काया ।
शरणागत प्रभु तोरी भक्‍तन सुन दाया ।।

ॐ जय अजमल लाला प्रभु, जय अजमल लाला ।।
भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।
ॐ जय अजमल लाला प्रभु जय अजमल लाला

भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।

आरती रामदेव जी की जो कोई नर नारी गावे । प्रभु जो कोई नर नारी गावे ।
कटे पाप जन्‍म-जन्‍म के मोंक्षां पद पावे ।।

ॐ जय अजमल लाला प्रभु, जय अजमल लाला ।।
भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।
ॐ जय अजमल लाला प्रभु जय अजमल लाला

भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।

ॐ जय अजमल लाला प्रभु, जय अजमल लाला ।।

भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।
ॐ जय अजमल लाला प्रभु जय अजमल लाला

भक्‍त काज कलयुग में लीनो अवतारा, ॐ जय अजमल लाल ।।

बाबा रामदेवजी भजन baba ramdevji bhajan

आप सभी ने बाबा के सभी भजन का श्रवण तो अवश्य किया है लेकिन आज हम आपके लिए बाबा के प्रशिद्ध भजनो में से दो प्रमुख भजन लाये है। आशा करते है इन भजनो को पढ़कर आप बाबा की भक्ति में लग जाए।

baba ramdevji bhajan
baba ramdevji bhajan

chham chham baje ghungariya 

छम छम बाजे घूघरिया, सब दिखलाये बाबा ,
मेरे घर आये बाबा , मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।

द्वारकासु ऊडुकाश्मीर, आ गये बाबा आ गये ,
कुंकु पगलिया अजमल घर,मंडवागये बाबा अजमल घर मंडवागये,
पानी रो दूध बनावनिया, मेरे घर आये बाबा ,
मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।

भूमि सु भार उतारण कारण, आ गये बाबा आ गये ,
बालिनाथजी गुरूजी मन में, भा गये बाबा  भा गये,
भैरव दैत्य मारनिया, मेरे घर आये बाबा ,
मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।

रामदेव अवतारी दर्शन, दे गये बाबा दे गये ,
भादवा की बिज यो मेलो, भरा गये बाबा भरा गये,
भक्ता कारज सारणियाँ, मेरे घर आये बाबा
मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।

भादवा की बीज या लागे,सुहावनी बाबा सुहावनी ,
आनंद मंगला गावे कोई, कामनी बाबा  कामनी,
रिमझिम बरसे मेहुड़ा, मेरे घर आये बाबा
मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।

कलयुग में जात पात को, मिटा गये बाबा मिटा गये,
डाली बाई को मान यो बाबा, बड़ा गये बाबा बड़ा गये,
भेद भाव नी मिटावनिया, मेरे घर आये बाबा
मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।

लिलो घोड़ो बाबा थारो, सुहावनो बाबा सुहावनो ,
भक्ता रो मनडो बाबा यो तो, मोहवनो बाबा मोहवनो,
मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।

मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।मेरे घर आये आये बाबा  मेरे घर आये,
छम छम बाजे घूघरिया।।

marudhar me jyot jagay gayo 

मरूधर में जोत जगाय गयो , बाबो धोळी धजा फेहराय गयो ।
म्हारो सांवरियो गिरधारी , महरो  पचरंग नेचाधारी ।
भगतां रे कारण ,अजमल घर अवतार लियो ।
कसूंबल केसरिया ,बागा रो सिणगार कियो ।

मरूधर में जोत जगाय गयो , बाबो धोळी धजा फेहराय गयो ।
म्हारो सांवरियो गिरधारी , महरो  पचरंग नेचाधारी ।
भगतां रे कारण ,अजमल घर अवतार लियो ।
कसूंबल केसरिया ,बागा रो सिणगार कियो ।

राजा अजमल पुण्य कमायो , थाने पुत्र रूप में पायो ।
मेणा दे लाड लडायो , माँयड बण दूध पिलायो ।
भादरवा री बीज ने आय गयो , चानणियाँ सू चमकाय गयो।
बाई सुगणा आरती गावे , भाटी हरजी चॅवर दुळावे ।
श्री लक्ष्मी रूप नेतलदे ,संग में ब्यावकियो ।
मरूधर में जोत जगाय गयो , बाबो धोळी धजा फेहराय गयो ।
म्हारो सांवरियो गिरधारी , महरो  पचरंग नेचाधारी ।
भगतां रे कारण ,अजमल घर अवतार लियो ।
कसूंबल केसरिया ,बागा रो सिणगार कियो ।

बाबो हिन्दवा पीर कहायो , रूणीचा नगर बसायो ।
कोई ऊँचो नाँहि नीचो , सब भेद भाव ने मिटायो ।
थोथी थळियाँ में आय गयो , तंदूरा रा तार बजाय गयो ।
बाबो तुर्रा किलंगी धारी , लीला घोड़ा री असवारी ।
कलियुग में बाबो ,पगल्याँ ने पुजवाय गयो ।
मरूधर में जोत जगाय गयो , बाबो धोळी धजा फेहराय गयो ।
म्हारो सांवरियो गिरधारी , महरो  पचरंग नेचाधारी ।
भगतां रे कारण ,अजमल घर अवतार लियो ।
मरूधर में जोत जगाय गयो , बाबो धोळी धजा फेहराय गयो ।
म्हारो सांवरियो गिरधारी , महरो  पचरंग नेचाधारी ।
भगतां रे कारण ,अजमल घर अवतार लियो ।
कसूंबल केसरिया ,बागा रो सिणगार कियो ।

बिछड्योड़ा मीत मिळावे , बाबो मनरी आस पुरावे ।
भगतां री लाज बचावे , जो ध्यावे परचो पावे ।
हरजी भाटी गुण गाय रयो , गोपाळो शरणे आय गयो ।
बाबो निकळंक नेजा धारी , ज्यांरी कीरत जग में भारी ।
शरणे आयोडाँ ,भगतां रो उद्धार कियो ।
मरूधर में जोत जगाय गयो , बाबो धोळी धजा फेहराय गयो ।
म्हारो सांवरियो गिरधारी , महरो  पचरंग नेचाधारी ।
भगतां रे कारण ,अजमल घर अवतार लियो ।
कसूंबल केसरिया ,बागा रो सिणगार कियो ।

निष्कर्ष 

इस आर्टिकल में हमने आपको बाबा रामदेवजी के परम भक्तो द्वारा गायी जाने वाली प्रमुख आरतियो तथा प्रमुख भजनो से अवगत कराया गया है। ये सभी आरतिया और भजन बाबा के भजन गायन करने वाले कलाकारों के द्वारा गाये गए है जिनमे श्री प्रकाश माली और श्री श्याम पालीवाल प्रमुख है। आशा करते है की हमारे द्वारा आपको बाबा रामदेवजी की भक्ति यात्रा के सुरीले भजनो का आप अब स्वयं गायन कर सकते है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *