Baba Ramdevji Shayari Status 2024
लोकदेवता बाबा रामदेवजी की समाधि स्थली नाम से जाना जाने वाला रामदेवरा आज पूरे भारत मे प्रसिद्ध है । रामदेवरा ही एकमात्र ऐसा ग्राम है जहा भारत का सबसे लंबा चलने वाला मेला लगता है , इस मेले मे लाखों की संख्या मे लोग बाबा रामदेवजी की समाधि स्थली के दर्शन करने आते है ।
रामदेवरा बाबा रामदेव जी की समाधि स्थल के रूप में पूरे भारत में प्रसिद्ध है। एकता तथा ऊंच-नीच के भावों से परे इस मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में बाबा के दर्शन करने आते हैं, जिनमे हिन्दू ,मुस्लिम ,सिख ,ईसाई आदि धर्मों के लोग बाबा की समाधि पर माथा टेकने आते है । जहां प्रतिवर्ष बाबा रामदेव जी का भादवा मेला लगता है जिसे राजस्थान का कुंभ भी कहा जाता है।

Baba Ramdevji Shayari Status 2024
बाबा रामदेवजी के कई मंदिर है जो राजस्थान के अलग – अलग हिस्सों में मौजूद हैं। इन मंदिरों में भक्तों को धार्मिक सदभाव, मन की शांति और समृद्धि की कामना के साथ-साथ निशुल्क सेवाएं भी प्रदान की जाती हैं। बाबा रामदेवजी के मंदिर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की पूजाएं की जाती हैं जैसे आरती, भजन गायन और प्रसाद वितरण।
आज के इस आर्टिकल मे बाबा के भक्तों की सुविधा के लिए हुमने बाबा रामदेवजी के ऊपर कुछ शायरी तथा स्टैटस को नीचे दिखाया गया है । इन स्टैटस को आप डाउनलोड भी कर सकते है इसके लिए आपको स्टैटस के नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करना होगा । साथ ही आपको बाबा के शायरी लिखित मे भी दिखाई गयी है ।
Baba Ramdevji Shayari Status 2023

यकीन करो जब बाबा देंगे,
तो बेहतर नही बेहतरीन से बेहतरीन देंगे।
बाबा तू ही गुरूर है , तू ही मेरा सम्मान है
तेरी चौखट पे कभी हारा नहीं यही मेरा अभिमान है
बाबा न जाने क्यों तुजे देखने के बाद भी
तुजे ही देखने की चाह रहती है
बाबा आपका दर हो , मेरा सर हो ,
ये सिलसिला ऐसे ही उम्र भर हो
सुबह सुबह ले बाबा का नाम
बाबा करेंगे तेरा हर काम
बाबा आपकी भक्ति ही मेरा काम
मेरी जुबान पर सिर्फ आपका नाम
वो शरीर ही किस काम का
जो नाम ना ले रामापीर का
मेरी औकात ही क्या है ,मे बहुत खुशनसीब हु
बाबा मेरे साथ है और मै बाबा के करीब हु
भक्ति और भाव इतना करो की
चोट तुम्हें लगे और दर्द बाबा को हो
इतना सच हो हमारा विश्वास
हमारे हरदय मे सद्य बाबा करे वास
सुलझ जाते गई उसके हर वो काम
जो मन से लेता है रामापीर का नाम
खाक सजा है जीने मे
जब तक बाबा ना भासे सीने मे
कभी टूट जाओ तो ये याद रखना
बाबा साथ है बस ये विश्वास रखना
ये दुनिया बहुत मतलबी है
बस आप साथ मत छोड़ना बाबा

द्वारकाधीश के अवतार हो तुम ,
मैनादे के लाल हो तुम
सुगना के वीर हो तुम
रानी नेतल के भरतार हो तुम

खौफ फैला देना नाम का ,
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है रामापीर का

कर्ता करे न कर सकै, बाबा करै सो होय..।
तीन लोक नौ खंड में, रामापीर से बड़ा न कोय…

महसूस करके देखा,
रामापीर हर पल मेरे साथ ।
दिखते नही कही लेकिन
सर पर उन्ही का हाथ हैं

मेने हर काम तेरा नाम लेके किया है बाबा
और लोग कहते है बंदा किस्मत वाला है
पर उनको कौन बताए ये तो आपको कृपा है

मैंने कहा-अपराधी हूँ मैं !!
बाबा ने कहा-माफ़ कर दूंगा
मैंने कहा – परेशान हूँ मैं !!
बाबा ने कहा-संभाल लूंगा

कौन कहता है बाबा भक्तों की नहीं सुनता
अरे सच्चे मन से ध्यान करो बाबा का
बाबा खुद तुम्हारे पास आ जाएंगे

व्यर्थ की चिंता न कर तू बाबा का नाम लिये जा
तू अपना काम किये जा बाबा अपना काम करेंगे

जिंदगी में कुछ मिले ना मिले
बाबा तेरी भक्ति जरूर मिले
मैं और मेरे बाबा दोनों ही भुलक्कड़ है
वह मेरी गलतियां भूल जाते हैं और मैं उनकी मेहरबानी
Leave a Reply