Corona 2.0 : Covid comeback alert
नमस्कार आज के इस आर्टिकल में आपको देश की समस्त ताजा और महत्वपूर्ण खबरों के बारे में बताया गया है। इस आर्टिकल में आपको उन सभी खबरों के बारे जानेंगे जो आज दिन भर की सभी न्यूज़ चैनल्स की ब्रेकिंग न्यूज़ बनी हुई है।
पुरे विश्व का सबसे बड़ा दुश्मन कोरोना वापस अपनी दस्तक दे रहा है। भारत के कई इलाको में किया गया अलर्ट।
BMC के सभी अस्पतालों में मास्क पहनना जरूरी मुंबई में covid अलर्ट

ये नियम कल यानी मंगलवार 11 अप्रैल से लागू हो जाएगा। सोमवार (10 अप्रैल) को कोरोना के मद्देनजर बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने बैठक की, इस बैठक में ही ये फैसला लिया गया हे की कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के बीच अब बीएमसी के सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाने की सलाह दी जाती है, खासकर वैसे समय में मास्क लगाना जरूरी हो जाता है जब आप सार्वजनिकजगहों पर हों। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाना न सिर्फ खुद के लिए बल्कि दूसरे के लिए भी जरूरी है, ये संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करता है।
डीन ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे स्टूडेंट्स NU में हॉस्टल के नाम पर छात्र राजनीति गरमाई

गर्ल्स हॉस्टल खुलवाने की मांग को लेकर इलाहबाद विशवविधालय में बृहस्पतिवार को देर रात हंगामा हो गया और 12 घंटे तक धरने पर बैठे छात्र-छात्राएं देर रात कुलपति की सरकारी गाड़ी के सामने लेट गए और उन्हें घर जाने से रोक दिया। हंगामा बढने पर मौके पर मौजूद पुलिस फोर्स ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋचा सिंह समेत आठ छात्र-छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया इसके बाद कुलपति वहां से निकल सके और 12 घंटे तक चले हंगामे केदौरान कुलपति प्रो. आरआर तिवारी बंधक जैसी स्थिति में रहे। उनके साथ चीफ प्रॉक्टर, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी, डीएसडब्ल्यू और सुरक्षा अधिकारी भी फंसे रहे।
विंग ने सपा नेता अबु आजमी को समन जारी किया आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वाराणसी ब्रांच ने 160 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले में अबू आजमी को समन भेजा है.इतना ही नहीं आरोप है कि आजमी ने पिछले कुछ सालों में वाराणसी से मुंबई तक हवाला के जरिए 40 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं। आजमी को 20 अप्रैल को तलब किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, आजमी की भूमिका तब सामने आई जब आयकर विभाग वाराणसी में विनायक ग्रुप की जांच कर रहा था। विनायक ग्रुप ने वाराणसी में कई इमारतों, शॉपिंग सेंटर, मॉल और आवासीय हाईराइज इमारतों का निर्माण किया है।
पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार अमृतपाल का साथी पप्पलप्रीत सिंह
पंजाब पुलिस ने वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर 18 मार्च को कार्रवाई की थी इस दौरान पुलिस ने उसके सैकड़ों साथियों और समर्थकों
को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल अपने कुछ करीबियों के साथ भागने में सफल हो गया था, जिनमें उसका मीडिया सलाहकार पप्पलप्रीत भी था और 28 मार्च तक पप्पलप्रीत के अमृतपाल के साथ फोटो वायरल होते रहे उसके बाद पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अमृतपाल सेअलग हो गया है पुलिस ने फिर अमृतपाल के साथ फरार हुए उसके मीडिया सलाहकार पप्पलप्रीत को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
चौराहे पर शव रखकर परिजनों का प्रदर्शन स्कूल की दीवार पर बैठे युवक की गोली मारकर हत्या

बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर युवक पर एक के बाद पांच फायर झोंक दिए मामला मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के गांव पलडा का है जहां पर रविवार की शाम करीब 5:30 बजे गांव में मौजूद प्राइमरी विद्यालय की दीवार पर युवक बैठा हुआ था फिर दो बाइक सवारों ने पीछे से आकर युवक पर एक के बाद एक कई फायर झोंक दिए, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनदहाड़े गोली चलने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया और परिजनआनन-फानन घायल को मवाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।