639 वा भादवा मेला 2023
Ramdevdarshan – रामदेवजी के दर्शन करने लाखो भक्त आते है परन्तु इस बार रामापीर की नगरी रामदेवरा ,रणुजा में श्रावण मास में श्रधालुओ की अच्छी चहल पहल नज़र आई
भादवा मेला 2023 में मंदिर की क्या timing है Ramdevdarshan की ?
639 va bhadwa mela ramdevdarshan time – रामदेवरा मंदिर का भादवा मेला में दर्शन का समय चेंज कर दिया जाता है इस बार 2023 में रणुजा में बाबा रामदेवजी के मंदिर रामदेवरा में दर्शन के समय की अवधि को बढ़ा दिया गया है

भादवा मेला 2023 में मंदिर परिसर द्वारा क्या क्या सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ?
रामदेवदर्शन हेतु मंदिर परिसर के द्वारा काफी अच्छे इंतज़ाम किये जाते है आइये जानते है।
भादवा मेला राजस्थान के सबसे बड़े मेलो मेसे एक है और बहुत ज्यादा मात्रा में लोग आके दर्शन करते है समाधि स्थल की समिति के द्वारा एयर कंडीशनर का इंतेजाम किया गया है क्योकि बाबा रामदेवजी का मेला भादवे में लगता है इस समय मौसम बारिश का रहता है और लाखो भक्तो का मंदिर परिसर में एक साथ रहने से उमस का माहौल बनजाता है इसी वजह से इस बार मंदिर में एयर कंडिशनर का उपयोग किया गया है।
भादवा की बीज के बारे में जानने के लिए यह क्लीक करे
सुरक्षा के इंतेज़ाम रामदेवरा मेला 2023
बाबा रामदेव मंदिर रामदेवरा के मंदिर परिसर के द्वारा 200 से ज्यादा पुलिस तथा होम गार्ड को मंदिर में ड्यूटी दी जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की भगदड़ न मचे और लोगो को आसानी से संभाला जाए इसी के साथ 200 कैमरा के माध्यम से 24 घण्टे समाधि स्थल में निगरानी रखी जायेगी।
रामापीर के अभिषेक के बारे में जानने के लिए यह क्लीक करे
कृष्ण पक्ष की भादवा की दूज को श्रद्धालुओं की चहल पहल दिखाई दी लगभग रामदेवरा में यात्रियों के द्वारा इसी समय रौनक देखने को मिलती है।
भारत के हर कोने में बाबा रामदेवजी का मंदिर मिल जाएगा इसी भाद्रपद मास में जोधपुर जिले में भी बाबा रामदेवजी के भव्य मेले का आयोजन होता है।
रामदेवरा में खो जाने पर मंदिर परिसर के द्वारा भादवा मेला 2023 में क्या व्यवस्था की गई है ?
ramdevdarshan इंसान के रामदेवरा में खो जाने पर मंदिर परिसर के द्वारा भादवा मेला 2023 में सुचना केंद्र का निर्माण किया जाता है इस से पुरे स्थान पर अनाउंस करके बुलाया जाता है पुरे रामदेवरा में चारो तरफ सुचना केन्द्रो का निर्माण किया जाता है।
रामदेव दर्शन – ramdevdarshan
रामदेव दर्शन – बाबा रामदेवजी के दर्शन को ही रामदेव दर्शन कहा जाता है। रामदेव दर्शन में रामदेवरा के सारे स्थान जो रामदेवजी से सम्बंधित है उन स्थानों का भ्रमण शामिल रहता है।
बाबा रामदेवजी के डेली दर्शन और स्टेटस , सुविचार प्राप्त करने के लिए यह क्लिक करे
बाबा रामदेवजी से सम्बंधित जानकारी , रामदेव दर्शन ,रामदेवरा में होटल cab book और टूर गाइड बुक करने के लिए संपर्क करे – 7976653204
जय बाबा री
Leave a Reply