Today Breaking News 5 April 2023
नमस्कार आज के इस आर्टिकल में आपको देश की समस्त ताजा और महत्वपूर्ण खबरों के बारे में बताया गया है। इस आर्टिकल में आपको उन सभी खबरों के बारे जानेंगे जो आज दिन भर की सभी न्यूज़ चैनल्स की ब्रेकिंग न्यूज़ बनी हुई है।
Breaking news मुस्लिम डेलिगेशन के ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले हुई थी रामनवमी हिंसा
मुस्लिम डेलिगेशन के ग्रह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले हुई थी रामनवमी हिंसा नियाज फारुकी जमीयत के कार्यकारिणी ने बताया की शाह से उनके आवास पर मंगलवार रात मुलाकात हुई इस दौरान सरकार एवं मुस्लिम समुदाय के बीच ‘भ्रम एवं गतिरोध’ को दूर करने।
तथा रामनवमी के पर्व के दौरान देश के कुछ हिस्सों में हुई हिंसा, कश्मीर की वर्तमान स्थिति, ‘मीडिया के एक हिस्से में इस्लाम विरोधी रुख’ समेत 14 बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

NCERT सेलेबस में इतिहास को बदलने की कोसिस में बोले खड़गे
NCERT के कोर्स के बदलाव में मचा बवाल। 10 वी 11 वी व् 12 वी NCERT कोर्स में इतिहास की पुस्तकों का पाठ्यक्रम में संसोधन किया गया है। इन बदलावों की घोषणा पिछले साल जून में हो गयी थी लेकिन उतर प्रदेश में इन बद्द्लावो को लागु भी कर दिया गया है।
CBSC के पाठ्यक्रमं 10 वि 11 वि व् 12 वि के पाठ्यक्रम में अब आपको इतिहास की नई पुस्तके पढ़ने को मिलेगी जिनमे
मुगल साम्राज्य, दिल्ली दरबार, अकबरनामा, बादशाहनामा और कई राजनीतिक दलों के उदय की कहानियां पढ़ने को नहीं मिलेंगी।
पाठ्यक्रम से मुगल दरबार और अन्य अध्यायों को हटाने पर विवाद भी खड़ा हो गया है । इस दौरान कांग्रेस, सीपीएम, शिवसेना समेत (उद्धव गुट) के कई पार्टियों ने इस कदम का विरोध जताया है।
तेलंग गाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को SSC पेपर लीक के मामले में किया गया गिरफ्तार
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष सांसद बंदी संयज कुमार ने SSC हिंदी के पेपर को लिक कराने के मामले में गिरफ्तार किया गया हे। पुलिस के मुताबिक परीक्षा सुरु होने के बाद हिंदी का पेपर लिक हुआ था, और इसकी तस्वीरें बीजेपी कार्येकर्ता बुराम प्रशांत ने सोशल मीडिया पे शेयर की थी।
पुलिस ने बंदी संजय कुमार को हिरासत में ले लिया हे। संजय कुमार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया हे, उन्हें अब मेडिकल परिक्षण के लिए ले जाया गया और आज वरंग अदालत में पेस किया जायेगा।
हनुमान जी की 54 फिट की मूर्ति का लोकापर्ण गुजरात के सारंगपुर में करेंगे अमित शाह
“किंग ऑफ़ सारंगपुर” प्रोजेक्ट जो की गुजरात के सारंगपुर में चल रहा था, हनुमान जयंती के मोके पर 54 फिट ऊंची
भगवान हनुमान जी मूर्ति का लोकार्पण किया जायेगा। देश के गृह मंत्री अमित साह इस कार्येक्रम में शामिल होंगे, इस मूर्ति के निर्माण में एक साल का वक्त और 11 करोड़ रूपये की लागत आयी।

करीब 3 साल से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, और इस प्रोजेक्ट का नाम “किंग ऑफ़ सारंगपुर” दिया गया था,
मूर्ति का निर्माण नरेश कुमावत द्वारा किया गया था, उस पर हनुमान जी के चरित्र को उजागर करने वाली भ्रान्ति चित्र का निर्माण किया गया है, इसमें सारंगपुर धाम के इतिहास का वर्णन है।
बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा को बिहार के सदन में हंगामा करने पर मार्शलो से किया बाहर
बिहार में आज विधानसभा में नालंदा और सासाराम हिंसा को लेकर बहुत हंगामा हुआ, इस मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष आमने सामने हे, बीजेपी सदस्य वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे पूर्व मंत्री और विधयक जीवेश मिश्रा के हंगामा करने पर विधानसभा अद्द्यक्ष आवाद बिहारी ने मार्सल को आदेश दिया की उन्हें संसद से बहार निकल दे।

हम लोग विपक्ष में हे, जीवेश मिश्रा के अनुशार बिहार की जनता की आवाज हम लोग वेल में आकर उठाएंगे नलनालदा और सासाराम की घटना पर वेल आकर जब सरकार से जवाब माँगा तो मार्सल आउट कर दिया गया। संसदीय लोकतंत्र में पहली बार ये घटना हुई हे, इस पर विधानसभा अध्यक्ष और सरकार को जवाब देना चाहिए।