Today Breaking News 6 april 2023
नमस्कार आज के इस आर्टिकल में आपको देश की समस्त ताजा और महत्वपूर्ण खबरों के बारे में बताया गया है। इस आर्टिकल में आपको उन सभी खबरों के बारे जानेंगे जो आज दिन भर की सभी न्यूज़ चैनल्स की ब्रेकिंग न्यूज़ बनी हुई है। तथा इस आर्टिकल के वीडियो रूप में देखने के लिए आप हमारे you tube channel voice of public पर जाकर देख सकते है।
अधिक जानकारी के लिए clik करें।
EDने 200 करोड़ ठगी मामले में सुरेश चंद्रशेखर पर चार्जशीट दायर की
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फ़्रेंडिश का नाम इसमें शामिल किया गया हे जिसे लेकर उन्हें पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश किया जाना है। इस मामले में बॉलीवुड से जुडी कुछ अभिनेत्रियो से पूछताछ की गयी थी । सुरेश चंद्रशेखर के खिलाफ शुक्रवार को चार्ज शीट दायर की गयी। ठग ने उनकी पत्नी लीना पॉलोज से उपहार प्राप्त करने की बात कबूल की थी।

बीजेपी ढेलीगेस्टिव को रोका गया जो बिहार सरीफ पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहा था
बीजेपी की ओर से आयोजित अशोक जयंती समारोह को रोकने के लिए नितीश कुमार के कहने पर प्रायोजित दंगो को भड़काया। ये कहते हुए शर्मिंदगी हो रही है की अशोक सम्राट की जयंती पर दंगो को भड़काया गया। अब बिहार की जनता को मोके की तलाश है । यहाँ पर उनकी अशोक सम्राट और उनकी विरासत का अपमान किया गया हे।
शोभायात्रा से पहले किया गिरफ्तार बीजेपी निष्कासित विधयक टी राजा का दावा
बीजेपी निष्कासित विधायक टी राजा का ये दावा है की वो हर साल की भांति इस साल भी शोभायत्रा में शामिल होने जा रहे थे की हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

“मैं एक हिंदू के रूप में सरकार और पुलिस विभाग से पूछना चाहता हूं कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में भगवान हनुमान के जुलूस में भी भाग नहीं ले सकता.” पुलिस के अनुसार टी राजा ने दो समुदायों को भड़काने की कोशिश की है , इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है ।
CBI को नोटिस मनीष सिसोदिया को याचिका नोटिस 20 अप्रैल को होगी सुनवाई
पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत नहीं मिलने पर हाई कोर्ट से जवाब माँगा हे। सीबीआई नोटिस द्वारा 20 अप्रैल तक सुनवाई को रोक दिया गया है। मनीष सिसोदिया को 20 फ़रवरी को गिरफ्तार किया गया था और ये अभी भी न्यायिक हिरासत में है। मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को राऊज एवेन्यू में ख़ारिज कर दिया गया हे।
तेलंगाना में SSC पेपर लिएक मामले में बंदी संजय कुमार की सुनवाई दोपहर 2 बजे
मंगलवार देर रात तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को पुलिस घर से ले आयी हे, संजय कुमार करीमनगर लोकसभा सीट संसद जो अभी 14 दिन से न्यायिक हिरासत में हे, रिहाई की मांग करते हुए बीजेपी कार्यकर्त्ता रोड पर उतर चुके है ।

कुमार को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है, संजय कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी हे, आधी रात को चलाए गए ऑपरेशन में तेलंगाना पुलिस ने बंदी संजय कुमार को सेकंडरी स्कूल पेपर लीक में शामिल होने के झूठे आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
ऐसी ही तमाम देश विदेश की ताजा खबरों तथा देश के धार्मिक स्थानों के बारे में जानने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट theheritageofindia.com पर जान सकते है।
दिन की सभी ताजा खबरों को जानने के लिए हमारे you tube channel voice of public पर जाकर देख सकते है।