Today Breaking News 7 april 2023
नमस्कार आज के इस आर्टिकल में आपको देश की समस्त ताजा और महत्वपूर्ण खबरों के बारे में बताया गया है। इस आर्टिकल में आपको उन सभी खबरों के बारे जानेंगे जो आज दिन भर की सभी न्यूज़ चैनल्स की ब्रेकिंग न्यूज़ बनी हुई है।
अधिक जानकारी के लिए clik करें।
रेलवे पुलिस ने FIR में हत्या की धारा भी जोड़ी कोझिकोड ट्रेन आग मामला
एक सख्श ने अपने साथी को ट्रैन में आग लगा दी यह मामला केरल के कोजीकोठ का है , पुलिस जांच में लग चुकी है । असल में अलप्पुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस रविवार रात करीब 9:45 बजे जब कोझिकोड शहर को पार करने के बाद कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुंची तो एक यात्री ने अपने सह-यात्री पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर कथित तौर पर आग लगा दी।

इस घटना में एक बच्चा और एक महिला सहित तीन लोग कोझिकोड के इलाथुर रेलवे स्टेशन के पास पटरियों पर मृतपाए गए जबकि आठ अन्य यात्री घायल हो गए.फरार आरोपी का स्केच तैयार किया गया हे।
सभी राज्यों के स्वाथ्य मंत्रियो को किया शामिल कोरोना को लेकर मनसुख मंडविया की बैठक
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वाथय मंत्री मनसुख मंडविया एक बैठक के तहत कोरोना के खिलाफ समीक्षा की तेयारिया करेंगे। देश में 6 अप्रैल को कोरोना के लगभग 5000 नए मामले सामने आये है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, नए मामलों में तेजी के साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या भी बढ़कर 25,580 हो गई है। दिल्ली और मुंबई में कोरोना के चलते अब लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी गयी है। इससे पहले आकड़ा 1190 का था लेकिन अब कुछ दिनों में (30 मार्च-7 अप्रैल) के दौरान 2703 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए।
समर सिंह को वाराणसी पुलिस ने लिया ट्रांजिट रिमांड पे आकांशा दुबे मामला
भोजपुरी अभिनेत्री आकांशा दुबे के मोत मामले में समर सिंह को पुलिस ने गजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। गायक समर सिंह को शुक्रवार सुबह क्राइम ब्रांच ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया वो गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स क्रिस्टल सोसायटी में छुपा हुआ था।
समर सिंह को अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर वाराणसी लाए जाने की तैयारी की जा रही है। आकांक्षा दुबे की आज तेरहवीं है। वहीं, प्रकरण के दूसरे आरोपी संजय सिंह की तलाश जारी है। मधु दुबे ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उनकी बेटी की मौत की जांच कोर्ट की निगरानी में की जाए ताकि आरोपियों को सजा मिल सके और वो बच न पाएं।
शाहरुख सैफी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया कोझिकोड ट्रेन आग मामला
सरुख सेफी को 14 दिन की न्याययिक हिरासत में भेजा गया हे, केरल ट्रेन में यात्रियों को आग लगाने के आरोपी 24 वर्षीय सैफी का फिलहाल कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसे चोटे आने के कारन उसे महाराष्ट्र के रत्नागिरी से हिरासत में लिए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
गुरुवार को मेडिकल जांच में पता चला सैफी की चिकित्सा स्थिति का आकलन करने के बाद फैसला किया गया कि उसे छुट्टी दी जा सकती है। जब ट्रेन कोझिकोड से कन्नूर जा रही थी तब रविवार की रात दिल्ली के रहने वाले सैफी ने साथी यात्रियों पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी चलती ट्रेन से कूदने के बाद दो वर्षीय बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी और नौ अन्य झुलस गए थे।
माफिया असरफ की तबियत ख़राब यूपी करप्सशन कोर्ट में नहीं होगा पेश
असल में यूपी पहुंचते ही माफिया को घबराहट होनी सुरु हो गयी डॉक्टर द्वारा किया गया। चेक उप अतीक अहमद की बहन और भांजी वक गाडी में उनका अहमदाबाद से गाड़ी में पीछा कर रहे हे उन्हें डर हे की उनका एनकाउंटर न हो जाये। अतीक को लेकर पुलिस प्रयागराज की और बाद रही है , शाम तक पहुंचने की उमीद्द है ।

अत्तिक अहमद को धारा 364 ए के तहत उम्र कैद या फिर फांसी की सजा हो सकती हे, असरफ दोनों भाइयो के खिलाफ मकदमे दर्ज हे धारा 147 , 148 , 149 ,323 ,341 ,504 ,506 ,342 ,364 व 120 के तहत दर्ज हे।