Nirjala Ekadashi 2024 || निर्जला एकादशी व्रत कब है?

Nirjala Ekadashi  || महत्व और उपवास की विधि

Nirjala Ekadashi भारत में हिंदू धर्म के लोग एकादशी व्रत को विशेष महत्व देते हैं। भारतीय ग्रंथों में निर्जला एकादशी 24 एकादशी में से अधिक शुभ और पुण्यकारी मानते हैं।

एकादशी का व्रत हर माह में दो बार रखा जाता है। एकादशी के दिन लोग बिना कुछ खाए पिए पर रखते हैं। भारतीय ग्रंथों में एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित मानी जाती है।

एकादशी के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा आराधना का विधान है। लोगों की मान्यता है कि इस एक व्रत को रखने से सभी एकादशी व्रतों का पुण्य प्राप्त हो जाता है।

Nirjala Ekadashi 2024 || निर्जला एकादशी व्रत कब है?
Nirjala Ekadashi 2024 || निर्जला एकादशी व्रत कब है?

निर्जला एकादशी व्रत 2024 कब है ? 

भारतीय पंचांग के अनुसार Nirjala Ekadashi दिनांक 17  जून 2024 वार सोमवार को दोपहर 1 :00 बज कर 07  मिनट से शुरू होकर अगले दिन दिनांक 18  जून 2024 वार मंगलवार  को दोपहर  1 :00 पर 45 मिनट पर समाप्त होगी।

निर्जला एकादशी व्रत, कथा || Nirjala Ekadashi 2024 vrat katha 

Nirjala Ekadashi निर्जला एकादशी व्रत का पौराणिक महत्व बहुत रोचक है‌। 

एकादशी व्रत कथा महाभारत के एक अध्याय से संबंधित है।कहा जाता है कि भगवान वेदव्यास ने पांडव पुत्रों से चारों पुरुषार्थ धर्म, काम, अर्थ और मोक्ष देने वाली एकादशी व्रत का संकल्प कराया था।

तब महाराज युधिष्ठिर ने भगवान श्री कृष्ण से पूछा की एक एकादशी के बारे में हमें अवगत करवाएं।

भगवान श्री कृष्ण ने कहा हे राजन एकादशी का वर्णन परम धर्मात्मा सत्यवती नंदन वेदव्यास ही करेंगे , क्योंकि वेदव्यास संपूर्ण शास्त्रों और वेदों के ज्ञाता है‌।

तब भगवान वेदव्यास जी ने कहा की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों पक्षों की एकादशी में अन्न खाना वर्जित होता है ।

एकादशी के अगले दिन द्वादशी को स्नान करके भगवान कृष्ण की फूलों से पूजा की जाती है तथा नित्य कर्म समाप्त होने के पश्चात ब्राह्मणों को भोजन कराकर स्वयं भोजन किया जाता है।

Nirjala Ekadashi 2024 vrat katha 
Nirjala Ekadashi 2024 vrat katha

भीमसेन और भगवान वेदव्यास जी की वार्तालाप || Nirjala Ekadashi

भगवान वेदव्यास से यह सब सुनकर भीमसेन श्री रहा ना गया और वे उनसे पूछने लगे पितामह हमारे भैया माता कुंती ये सब एकादशी को कभी भोजन नहीं करते हैं और मुझसे भी यही कहते हैं कि भीमसेन तुम एकादशी को कुछ भी खाया ना करो, परंतु मैं यही कहता हूं मुझसे भूख सहन नहीं होती।

भीमसेन की बात सुनकर व्यास जी ने कहा यदि तुम नरक के भागी नहीं बनना चाहते हो,तथा स्वर्ग प्राप्ति चाहते हो तो एकादशी के दिन भोजन नहीं करना चाहिए।

यह सुनकर भीमसेन वेदव्यास जी से बोले मुझसे भूख सहन नहीं होती है और ना ही मैं उपवास कर सकता हूं।

अतः मुझे आप ऐसा कोई व्रत बताइए जिसमें वर्ष भर में केवल एक बार ही उपवासकरना पड़े और स्वर्ग प्राप्ति सुगम हो तथा जिसे करने से मैं कल्याण का भागी हो सकूं ।

यह सुनकर वेदव्यास जी ने कहां भीम तुम जेष्ठ मास में शुक्ल पक्ष में जो एकादशी हो उसका यत्न पूर्वक निर्जल व्रत करो।

केवल कुल्ला या आचमन करने के लिए ही मुख्य में जल डाल सकते हो, उसको छोड़कर किसी प्रकार का जल मुख में ना डालना अन्यथा व्रत खंडित हो जाता है।

Nirjala Ekadashi  को सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन के सूर्योदय तक मनुष्य जल का त्याग करे तो यह व्रत पूर्ण होता है।

उसके पश्चात द्वादशी के दिन प्रातः काल स्नान करके भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर दी ब्राह्मण को भोजन देने के बाद ही स्वयं भोजन करें तब ही यह व्रत पूर्ण माना जाता है ।

निर्जला एकादशी के दिन क्या-क्या करना चाहिए? 

 Nirjala Ekadashi को पूर्ण यत्न करके उपवास और श्रीहरि का पूजन करना चाहिए।स्त्री हो या पुरुष यदि उसने पाप किया है , तो वह सब इस एकादशी व्रत के प्रभाव से भस्म हो जाते हैं ‌।

जो मनुष्य एकादशी के दिन जल के नियम का पालन करता है वह पुण्य का भागी होता है।

भगवान श्री कृष्ण का कहना है कि व्यक्ति को निर्जला एकादशी के दिन स्नान, दान, जप, होम आदि जो कुछ भी करता है अक्षय होता है ।

इस व्रत को करने से वैष्णव पद की प्राप्ति होती हैं।जो मनुष्य एकादशी के दिन अन्न खाता है वह पाप का भोजन करता है।इस लोक में वह चांडाल के समान होता है और मरने पर से दुर्गति प्राप्त होती है।

निर्जला एकादशी का महत्व क्या है?

भारतीय ग्रंथों में एकादशी व्रत हिंदुओं में सबसे अधिक प्रचलित माना जाता है।निर्जला एकादशी का व्रत अत्यंत संयम का होता है।

कलयुग में निर्जला एकादशी व्रत को संपूर्ण सुख भोग और मोक्ष कहा गया है। Nirjala Ekadashi के दिन भोजन व जल ग्रहण करना वर्जित होता है।

हिंदू वर्ष में 24 एकादशी आती है जिसमें से ज्येष्ठ शुक्ला एकादशी सबसे बढ़कर फल देने वाली होती हैं क्योंकि इस एकादशी व्रत का फल 24 एकादशी के बराबर माना गया है ‌।

मंदिरों के इतिहास तथा उनसे संबंधित जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top