My Inner Engineering Experience
दोस्तों मेरा नाम vivek vyas है आज के इस आर्टिकल में मेरे Inner Engineering Experience को आप सबके सामने बताने वाला हूं कि मेरा Inner Engineering Experience कैसा रहा ?
Inner Engineering क्या है ?
आप में से काफी लोगों को इनर इंजीनियरिंग के बारे में पता नहीं होगा इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम सद्गुरु ईशा फाउंडेशन के द्वारा पूरे भारत में करवाया जाता है Inner Engineering 7 दिन का प्रोग्राम रहता है इस प्रोग्राम को मैंने 5 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल 2023 मैं पूर्ण किया
यह इनर इंजीनियरिंग का प्रोग्राम 7 दिवस का होता है मैंने यह इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम जोधपुर में किया था
मैंने {विवेक व्यास } यह इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम क्यों किया ?
मेरे बड़े भाई कपिल व्यास उन्होंने ईशा का एक प्रोग्राम साधनापदा कर रखा है
वे जब ईशा फाउंडेशन कोयंबटूर से वापस लौटे थे उन्होंने मुझे इस प्रोग्राम के बारे में बताया उस समय लॉकडाउन था इसलिए मैं Inner Engineering नहीं कर पाया और उसके बाद में समय के अभाव के कारण मैं इस प्रोग्राम को नहीं कर पाया उसके 3 साल बाद मुझे यह मौका 5 अप्रैल 2023 को मिला और मैंने इस Inner Engineering प्रोग्राम को जोधपुर के अंदर join किया
अभी वर्तमान में मैं बेंगलुरु में रह रहा हूं अपने बड़े भाई के पास जब मुझे पता चला कि मेरे hometown के पास मेंInner Engineering का प्रोग्राम होने वाला है तो मैंने बिना सोचे रजिस्टर कर दिया आप भी इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम को रजिस्टर कर सकते हैं ईशा की ऑफिशियल इन इंजीनियरिंग वेबसाइट पर जाकर
इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के लिए मैंने बेंगलुरु से जोधपुर का सफर तय किया और प्रोग्राम को ज्वाइन किया
मेरा इस प्रोग्राम को जॉइन करने का मुख्य कारण यह था की जीवन मे खुशी चाहिए थी ओर लाइफ मे नई चीजों को explore करना था इस लिए जॉइन किया |
मेरा इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम का अनुभव – my inner engineering experience
inner engineering experience प्रोग्राम ने मेरी सोचने की कार्य करने की मानसिकता में काफी ज्यादा बदलाव लेकर आया और यह 7 दिन मेरे जिंदगी के अभी तक के सबसे अच्छे दिनों में से एक थे इन दिनों में मैंने काफी कुछ सीखा और जिंदगी को जीने का अनुभव और प्रकृति और यह शरीर किस तरीके से काम करता है उसके बारे में जाना और सद्गुरु के द्वारा हमें साधन प्रदान किए गए जिन्हें अपनी जिंदगी में उतार कर मैं बहुत खुश महसूस कर रहा हूं इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम एक ऐसा प्रोग्राम है जो आपको ACTUAL में लाइफ को जीने का नजरिया देता है और आपकी रूढ़िवादी सोच को बदलने में आपकी मदद करता है
इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम में योग सीखे और सबसे प्रमुख हमें शांभवी महामुद्रा की दीक्षा दी गई |
इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम में सबसे अच्छा क्या था ?
इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम जब मैंने अटेंड किया तो वहां का वातावरण मुझे सबसे सुंदर लगा वहां पर जो वॉलिंटियर्स हमारी इस इन इंजीनियरिंग प्रोग्राम को सफल बनाने में मदद कर रहे थे उनके चेहरे पर जो स्माइल थी और वह हमें नमस्कार कहकर हमारा अभिवादन कर रहे थे वह दृश्य मन को भाने वाला था
उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि यह इतने खुश कैसे हैं और इतने प्यार से काम बिना किसी मुश्किल के कैसे कर रहे हैं यह देखकर मैं आश्चर्यचकित रह गया और मुझे भी अंदर से ऐसी फीलिंग आने लगी कि काश मैं भी इनकी तरह बन पाऊं और आप मानो ना मानो इन 7 दिन के इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के बाद मैं भी कुछ वैसा बन गया था और मुझे वह साधन मिल गया था जिससे मैं अपनी खुशी को बरकरार रख पाऊ
इनर इंजीनियरिंग प्रोग्राम के बाद मेरे पर क्या असर पड़ा
जब यह प्रोग्राम खत्म हुआ तो मैं और भी ज्यादा खुश रहने लगा
लाइफ में inclusiveness बढ़ गई
किसी के लिए कभी बुरी feelings नहीं आई
काम को लेकर पहले बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा रहता था पर इंजीनियरिंग के बाद में उसमें भी बहुत कमी आई है पहले मेरी कमर बहुत ज्यादा दर्द करती थी अब कमर दर्द करना भी बहुत कम हो चुकी हैपहले मैंने लोगों से बात करने में हिचकिचाहट था अब मैं नए लोगों से आराम से बात कर लेता हूं पहले मुझे हर इंसान में बुरा ही नजर आती थी पर अब मैं हर इंसान को एक नए नए नजरिए से देखता हूं मेरे भोजन करने की प्रवृत्ति में भी काफी सुधार आया है अब मैं दिन में दो टाइम ही खाना खाता हूं इस प्रकार से यह था मेरा इधर इंजीनियरिंग का एक्सपीरियंस
inner engineering my opinion
मेरा यह मानना है कि इंसान को अपनी लाइफ में एक बार इन्हें इंजीनियरिंग जरूर करनी चाहिए क्योंकि यह आपको शांति खुशी और जीवन को देखने का नया नजरिया प्रदान करता है और योगा और साधना से आपकी लाइफ को सुख और समृद्धि से भर देता है इसलिए मेरा मानना यही है कि आपको अपनी लाइफ में एक बार इनर इंजीनियरिंग जरूर करनी चाहिए
अगर आपको इधर इंजीनियरिंग से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप इधर इंजीनियरिंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और आप ऑनलाइन भी रजिस्टर कर सकते हैं
नमस्कार