Pokhran || The Nuclear Site

Pokhran || The Nuclear Site

 

Pokhran  भारत के राजस्थान राज्य के जैसलमेर जिले में स्थित है इसे परमाणु नगरी के नाम से भी जाना जाता है ।

भारत का पहला परमाणु परीक्षण पोकरण में अटल बिहारी वाजपेई तथा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के सानिध्य में  सन् 1998 में 11 से 13 मई तक किया गया।

Nuclear site Pokhran यह भारत को  गौरवान्वित का दिवस था और भारत भी परमाणु शक्ति देशों में सम्मिलित हो गया इस परीक्षण को ऑपरेशन शक्ति के नाम से पुकारा गया।

Pokhran || The Nuclear Site
Pokhran || The Nuclear Site

पोकरण का इतिहास – pokhran fort

पोकरण के निकट स्थित रामदेवरा जिसे रणुजा के नाम से जाना जाता है यह काफी प्रसिद्ध है परंतु लोग पोकरण को सिर्फ परमाणु परीक्षण के रूप में पहचानते हैं आज पोकरण के इतिहास के बारे में जानेंगे।

बालागढ़- पोकरण

14 वी सदी में पोकरण किले का निर्माण करवाया गया था प्राचीन समय में इसे बालागढ़ कहा जाता था परमाणु परीक्षण के बाद यह पोकरण नाम से प्रसिद्ध हो गया। यह किला राठौड़ वंश के चंपावत शासकों का है।

व्यवसायिक मार्ग  तथा स्थापत्य कला

Nuclear site Pokhranबालागढ़ जिसे वर्तमान में pokhran  के नाम से जाना जाता है यह एक प्राचीन ऐतिहासिक व्यापार मार्ग पर स्थित है ।

जहां पर रेशम फारस नमक तथा मसाले अन्य देशों से निर्यात किया जाता था इस वजह से यह स्थान विदेश के विभिन्न भागों से प्रेरकों को बड़ी संख्या में आकर्षित करता है।

प्राचीन समय में भारत की स्थापत्य कला समृद्धि इसी वजह से भारत के संपूर्ण किल्ले अपने इतिहास की कहानियां प्रदर्शित करते हुए दिखते हैं।

इस किले का निर्माण बलुआ पत्थर से किया गया है जो इसे आकर्षित बनाता है यह किला मुगल और वास्तुकला के राजपूत शैली का एक अद्भुत नमूना है किले में हस्तशिल्प के सही संग्रहण को हथियार कपड़े और चित्र प्रदर्शित करता एक संग्रहालय हैं।

Top places visiting in pokhran – पोकरण के आसपास घूमने लायक स्थान

  1. Pokaran Fort -पोकरण का किला
  2. Baba Ramdev Temple – बाबा रामदेव जी का मंदिर रामदेवरा
  3. Jaisalmer Fort -जैसलमेर का किला
  4. Kuldhara – कुलधरा
  5. Tanot Mata Temple -तनोट माता मंदिर
  6. Bhairav ​​Rakshasa Cave – भैरव राक्षस की गुफा
  7. Kailash Tekari -कैलाश टेकरी
  8. गुरुद्वारा साहिब पोखरण
  9. रुणीचा कुआ रामदेवरा
  10. परचा बावड़ी रामदेवरा

क्या हम पोखरण परमाणु स्थल पर जा सकते हैं?

पोखरण में पर्यटन के काफी स्थान हैं परंतु भूखंड से लगभग 40 किलोमीटर दूर जैसलमेर बीकानेर राज्य मार्ग पर स्थित खेतोलाई गांव के पास परमाणु परीक्षण किया गया था उस स्थान पर आम जनता को जाने की अनुमति नहीं है।

What is the best time to visit Nuclear site Pokhran,jaisalmer

कौन सा समय पोखरण घूमने आने के लिए सही रहता है

धोरों की धरती जैसलमेर मैं स्थित पोखरण की प्रसिद्ध मिठाई चमचम है, राजस्थान एक रेतीला राज्य हैं यहां पर थार रेगिस्तान पाया जाता है ।

यह पाकिस्तान के बॉर्डर को साझा करता है और पोखरण पाकिस्तान बॉर्डर के निकटवर्ती जिला जैसलमेर में स्थित है यहां पर गर्मी अत्याधिक पढ़ती हैं , इसलिए यह स्थान गर्मियों में घूमने लायक नहीं है।

अगर आप भी पोखरण घूमने आने का प्लान बना रहे हो तो आपके लिए उचित समय नवंबर से मार्च है इस समय गर्मी कम रहती हैं जिससे आप रेतीले धोरों का आनंद उठा सकते हो।

Pokharn The heritage of India – पोकरण द हेरिटेज ऑफ इंडिया

Glory of Rajasthan, राजस्थान इतिहास भूमि रही है यहां पर भारत के सर्वाधिक किल्ले तथा वीरों की अद्भुत कहानी इतिहास मिल जाएगा उन्हीं में से एकNuclear site Pokhran पोखरण का भी किल्ला है।

यह व्यापार तथा कला की दृष्टि से समृद्ध तीनों में से एक हैंयह स्थान लाल पहाड़ियों से गिरा हुआ है जब आप पोखरण मैं प्रवेश करते हो तो मानो ऐसा लगता है कि यह एक खाई में स्थित घना शहर है।

पर्यटन की दृष्टि से पोखरण मैं पर्यटक काफी मात्रा में आते हैं क्योंकि यह खुद की एक विशेषता रखता है तथा साथ ही साथ यह दो प्रसिद्ध स्थानों के मध्य स्थित एक बड़ा शहर है यह रामदेवरा रणुजा तथा जैसलमेर के मध्य स्थित है।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top