Meera Bai Quotes in Hindi
नींद्रा से ना डरियों नींद्रा जल की धार
नींद्रा से जो डरती मीरा केसे होती पार
थारे बिना मारो जी नहीं लागे जग लागे है जंजाल
म्हारे तों थे सब हो ज्यू मीरा रे गिरधर गोपाल
कृष्ण हर समय मेरे साथ हे फिर क्या कमी है
विरह मे नहीं प्रेम की वजह से आँखों मे नमी है
प्यार तों प्यार हे इसमे क्या पूरा क्या आधा
दोनों की चाहत बेमिसाल हे चाहे मीरा हो या राधा
प्रेम को समझने के लिए मीरा जेसा होना पड़ेगा
कभी प्रेम छुपाने पड़ेंगे तों कभी विश पीना पड़ेगा
जहर के जाम मे फिर शयांम नजर आएगा
कोई बेराई तों इस दोर मे मीरा की तरह
ह्रदय की हर धड़कन मे तेरा ही गीत पिरोना है
तू खो गई शयांम मे मुजे तेरे घुंघुरू मे खोना है
अब आपका नाम साथ जुड़ गया है हमारे
कोई दीवाना कहता हे तों कोई पागल पुकारे
त्याग कर राज पाठ वेरागी जीवन को अपनाया
दुनिया के मोह को त्याग हरिकीर्तन मे अपना जीवन बिताया
चन्दा भी जाएगा सूरज भी जाएगा जाएगी धरती आकाशी
पवन पानी दोनों ही जाएंगे अटल रहे अविनाशी
तात मात भ्रात बन्दु आपनों ना कोई
छड़ी दही कुलकी कानी कहा कारी है कोई
वो कान्हा हे उसे सबका होना है
मे मीरा हु मुजे बस उसी का होना है
मीरा के प्रेम ज्ञान की राधा से तुलना हो जिनकी
दोनों हे एक समान शयांम रहते हे ह्रदय मे जिनकी
लगन ये मीराबाई सी कान्हा कहा से लाओगे
टूट गई जो साँसे मेरी तों केसे मिलन को आओगे
मेरे टो गिरधर गोपाल दूसरा ना कोई
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पती सोई
Meera bai quotes in hindi
भारत की इस पावन धार पर कई श्री कृष्ण प्रेमी हुवे परंतु मीरा बाई जैसी कृष्ण प्रेम दीवानी न कभी कोई दूसरी हुई है न होगी । कृष्ण भक्त मीरा बाई का आज कोन नहीं जानता । एक ऐसी कृष्ण दीवानी जिसने अपनी पूरी जिंदगी भगवान श्री को समर्पित कर दी । आज के इस आर्टिकल मे हम आपको मीरा बाई के प्रसिद्ध दोहों से अवगत कराएंगे जिन्हे आप डाउनलोड भी कर सकते है ।
कृष्ण भक्त मीराबाई का जन्म सन 1498 ई॰ में पाली के कुड़की गांव में दूदा जी के चौथे पुत्र रतन सिंह के घर हुआ मीरा बाई बचपन से ही कृष्णभक्ति में रुचि लेने लगी थीं। मीरा का विवाह मेवाड़ की पावन धार के सिसोदिया राज परिवार में हुआ। चित्तौड़गढ़ के महाराजा भोजराज इनके पति थे जो मेवाड़ के महाराणा सांगा के पुत्र थे।
विवाह के कुछ समय बाद ही उनके पति का देहान्त हो गया। मीरा बाई के पति की मृत्यु के बाद उन्हें अपने पति के साथ सती होना था परंतु इसके लिए तैयार नहीं हुईं। मीरा के पति का अंतिम संस्कार चित्तोड़ में मीरा की अनुपस्थिति में हुआ ओर पति की मृत्यु पर भी मीरा माता ने अपना श्रृंगार नहीं उतारा, क्योंकि वह गिरधर को अपना पति मानती थी।
मीरा बाई ने सभी मोह माय जो त्याग कर साधु-संतों की संगति में हरिकीर्तन करने लगी । मीरा बाई के पती के जाने के बाद वो अपने जीवन को हरिकीर्तन मे समर्पित कर दिया जिससे उनका विश्वास गिरधर मे अटूट होने लगा । मीरा बाई मंदिरों मे जाकर श्री कृष्ण के मूर्ति के सामने कृष्ण प्रेम मे नाचने लगती जो राज परिवार को अच्छा नहीं लगता था , जिसके कारन उन्होंने कई बार मीराबाई को जान से मारने की कोशिश की, यहा तक विश भी देकर मारना चाहा ।
पर वो कहते है न जिस को स्वयं भगवान तारने वाला हो तो उसे कोन मार सकता है । घर वालों के इस प्रकार के व्यवहार से परेशान होकर मीरा बाई द्वारका चली गई । मीरा का महल त्याग कर कृष्ण भक्ति मे अपने आपको पूर्ण रूप से समर्पित करने से मीरा की भक्ति का प्रकाश और अधिक फैलने लगा जिसके कारन मीरा को हर जगह सम्मान मिलने लगा ।
मीरा का समय बहुत बड़ी राजनैतिक उथल-पुथल का समय रहा है। मीरा बाई का महल को त्यागना मेवाड़ का सबसे बाद दुर्भाग्य था । मीरा बाई के जाने से मेवाड़ की खुशी चली गई । मेवाड़ पर संकट के बादल छाने लगे । मेवाड़ पर विदेशी ताकतों का आक्रमण हुआ । बाबर का हिंदुस्तान पर हमला और प्रसिद्ध खानवा का युद्ध उसी समय हुआ था।
इन सभी परिस्थितियों के बीच मीरा का रहस्यवाद और भक्ति की निर्गुण मिश्रित सगुण पद्धति सर्वमान्य बनी। और कहते है की मेवाड़ मे खुशियों का उदय महाराणा प्रताप के जन्म होने से हुआ । और अंत मे मीरा बाई ने स्वयं को भगवान श्री कृष्ण को पूर्ण रूम से समर्पित कर श्री कृष्ण मे समय गई ।