Kedarnath quotes in Hindi
आज के इस आर्टिकल मे हम आपको केदारनाथ के बारे अवगत कराएंगे तथा साथ ही आपको केदार नाथ के प्रसिद्ध केदारनाथ ,दोहों तथा कुछ विशेष स्टैटस को भी दिखाएंगे जिन्हे आप डाउनलोड भी कर सकते है ।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले केदारनाथ की बड़ी महिमा है। उत्तराखण्ड में केदारनाथ प्रधान तीर्थ हैं। केदारनाथ के संबंध में लिखा है कि जो व्यक्ति केदारनाथ के दर्शन किये बिना बद्रीनाथ की यात्रा करता है, उसकी यात्रा निष्फल जाती है। केदारनाथ सहित नर-नारायण-मूर्ति के दर्शन का फल समस्त पापों के नाश , जीवन मुक्ति की प्राप्ति बतलाया गया है।
भारत जैसे धार्मिक देश में लोग मंदिरों को बहुत महत्व देते हैं। भारत हिंदू राष्ट्र होने के कारण यहां पर देवी देवताओं के मंदिर बने हुए हैं।
जिनमें चार धाम, सप्त पुरी, 12 ज्योतिर्लिंग तथा शक्ति पीठ प्रमुख हैं। भारत के लोग मानते हैं कि चार धाम की यात्रा करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है तथा सभी पाप धुल जाते हैं।
केदारनाथ भारत के चार धामों में से एक है। यह भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह हिंदुओं का सबसे प्रमुख तथा प्रिय मंदिर है। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से भी एक हैं । यहां की प्रतिकूल जलवायु के कारण इस मंदिर में भक्तों के दर्शनों के लिए अप्रैल से नवंबर माह तक मंदिर खोला जाता है।
आज के समय मे केदारनाथ का युवाओ के मन मे एक अलग ही स्थान बनाए हुवे है जिसका प्रमुख कारन केदारनाथ का प्राकृतिक सौन्दर्य तथा सोशल मीडिया पर केदारनाथ का अधिक दिखाई देना है । पर आज के युवाओ को केदारनाथ की महिमा के बारे मे कुछ भी मालूम नहीं है बस भेड़ों की चाल तथा दिखावे के लिए केदारनाथ जाने का सपना देखते रहते है ।
अगर आप केदारनाथ गये है तो आप वहा गए किसी भी युवा से केदारनाथ की महिमा के बारे मे पूछना तो आपको शायद ही इसका संतुष्टि भरा उत्तर मिले । केदारनाथ की सम्पूर्ण महिमा को जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप केदार बाबा की लीला को जान सकेंगे ।kedarnath shiv mandir ki yatra
केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए रास्ता भी आसान नहीं होता है । केदारनाथ का रास्ता काफी मुसकीलों से भर हुआ है ,यहा पग पग पर नई नई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । केदारनाथ जाने के लिए आपको गौरीकुंड से ही अपनी 21 km की पैदल यात्रा शुरू करनी होती है ।
केदारनाथ के इस मार्ग मे आपको प्राकृतिक दृश्यों को देख्ने का सुख तो मिलेगा और इसके साथ आपको मौसम से भी सावधान रहना पडता है । यह आपको कभी बारिश तथा कभी बर्फ बारी का सामना भी करना पड़ता है । जैसे जैसे आप केदारनाथ के नजदीक पहुचते है वैसे वैसे ऑक्सीजन की मात्रा काम होती है । इसका असर ज्यादातर बुजुर्गों तथा बीमार व्यक्तियों पर होता है । इसलिए यात्रा मे ऑक्सीजन के छोटे सिलेंडर भी साथ ले लेने चाहिए ।
इन सभी मुसकीलों को पार कर आपको धरती के स्वर्ग केदारनाथ के दर्शन होते है जो आपकी सम्पूर्ण यात्रा की थकान को खत्म कर देता है ।
अपने गले लगाकर अपना बना लो
मेरे महादेव मुझे केदारनाथ बुला लो
एक ही फर्क हे स्वर्ग ओर केदारनाथ मे
स्वर्ग मे देव ओर केदारनाथ मे महादेव
हमारी एक ख्वाहिस है अधूरी
जो केदारनाथ के दर्शन से होगी पूरी
हम को भी मिलेगा समय नसीब से
हम भी देखेंगे केदारनाथ को करीब से
थक गया हु इस दुनिया से अपनी गोद मे सूला ले
भोले बाबा मुजे भी केदारनाथ बुला ले
जिंदगी बीत गई दो वक्त की रोटी कमाने मे
बड़ी देरकर दी हमने बाबा तेरे केदारनाथ आने मे
आज भी ठहरा हु उसके उस करार मे
गिरवी राखी ही राते महादेव के इंतजार मे
सुख ओर सुकून एक साथ पाना है
मा बाप के साथ केदारनाथ आना है
ना कोई हमारा ना हम किसी के है
बस एक महादेव ही हे ओर हम उसी के है
सुबह सुबह लो महादेव का नाम
पूरे होंगे सारे अधूरे काम
अजीब भी शिव हे ओर नसीब भी शिव है
दुनिया की इस भीड़ मे बस करीब भी शिव है
महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लॉट आएगी खुसबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से
जमाने से हार गया हु बाबा गोद मे सूला ले
अब रहा नहीं जाता बाबा केदारनाथ बुला ले
अपनी क्रपा की बरसात कर दो बोलेनाथ
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊ केदारनाथ
जब भक्ति का प्रसाद तब जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे
उठाकर झोला अनजान राहों से तभी हम केदारनाथ जाएंगे
एक सफर बाबा तेरे साथ हो मेरे हाथों मे बाबा का हाथ हो
वो गोवा या मनाली नहीं केदारनाथ की राह हो