Kedarnath quotes in hindi

Kedarnath quotes in Hindi

आज के इस आर्टिकल मे हम आपको केदारनाथ के बारे अवगत कराएंगे तथा साथ ही आपको केदार नाथ के प्रसिद्ध केदारनाथ ,दोहों तथा कुछ विशेष स्टैटस को भी दिखाएंगे जिन्हे आप डाउनलोड भी कर सकते है ।

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले केदारनाथ की बड़ी महिमा है।  उत्तराखण्ड में केदारनाथ प्रधान तीर्थ हैं। केदारनाथ के संबंध में लिखा है कि जो व्यक्ति केदारनाथ के दर्शन किये बिना बद्रीनाथ की यात्रा करता है, उसकी यात्रा निष्फल जाती है।  केदारनाथ सहित नर-नारायण-मूर्ति के दर्शन का फल समस्त पापों के नाश , जीवन मुक्ति की प्राप्ति बतलाया गया है।

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

भारत जैसे धार्मिक देश में लोग मंदिरों को बहुत महत्व देते हैं। भारत हिंदू राष्ट्र होने के कारण यहां पर देवी देवताओं के मंदिर बने हुए हैं।

जिनमें चार धाम, सप्त पुरी, 12 ज्योतिर्लिंग तथा शक्ति पीठ प्रमुख हैं। भारत के लोग मानते हैं कि चार धाम की यात्रा करने से स्वर्ग की प्राप्ति होती है तथा सभी पाप धुल जाते हैं।

केदारनाथ भारत के चार धामों में से एक है। यह भगवान शिव को समर्पित मंदिर है। केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यह हिंदुओं का सबसे प्रमुख तथा प्रिय मंदिर है। यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से भी एक हैं । यहां की प्रतिकूल जलवायु के कारण इस मंदिर में भक्तों के दर्शनों के लिए अप्रैल से नवंबर माह तक मंदिर खोला जाता है।

आज के समय मे केदारनाथ  का युवाओ के मन मे एक अलग ही स्थान बनाए हुवे है जिसका प्रमुख कारन केदारनाथ का प्राकृतिक सौन्दर्य तथा सोशल मीडिया पर केदारनाथ का अधिक दिखाई देना है । पर आज के युवाओ को केदारनाथ की महिमा के बारे मे कुछ भी मालूम नहीं है बस भेड़ों की चाल तथा दिखावे के लिए केदारनाथ जाने का सपना देखते रहते है ।

अगर आप केदारनाथ गये है तो आप वहा गए किसी भी युवा से केदारनाथ की महिमा के बारे मे पूछना तो आपको शायद ही इसका संतुष्टि भरा उत्तर मिले । केदारनाथ की सम्पूर्ण महिमा को जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप केदार बाबा की लीला को जान सकेंगे ।kedarnath shiv mandir ki yatra

केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए रास्ता भी आसान नहीं होता है । केदारनाथ का रास्ता काफी मुसकीलों से भर हुआ है ,यहा पग पग पर नई नई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है । केदारनाथ जाने के लिए आपको गौरीकुंड से ही अपनी 21 km की पैदल यात्रा शुरू करनी होती है ।

केदारनाथ के इस मार्ग मे आपको प्राकृतिक दृश्यों को देख्ने का सुख तो मिलेगा और इसके साथ आपको मौसम से भी सावधान रहना पडता है । यह आपको कभी बारिश तथा कभी बर्फ बारी का सामना भी करना पड़ता है । जैसे जैसे आप केदारनाथ के नजदीक पहुचते है वैसे वैसे ऑक्सीजन की मात्रा काम होती है । इसका असर ज्यादातर बुजुर्गों तथा बीमार व्यक्तियों पर होता है । इसलिए यात्रा मे ऑक्सीजन के छोटे सिलेंडर भी साथ ले लेने चाहिए ।

इन सभी मुसकीलों को पार कर आपको धरती के स्वर्ग केदारनाथ के दर्शन होते है जो आपकी सम्पूर्ण यात्रा की थकान को खत्म कर देता है ।

अपने गले लगाकर अपना बना लो
मेरे महादेव मुझे केदारनाथ बुला लो

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

एक ही फर्क हे स्वर्ग ओर केदारनाथ मे
स्वर्ग मे देव ओर केदारनाथ मे महादेव

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

हमारी एक ख्वाहिस है अधूरी
जो केदारनाथ के दर्शन से होगी पूरी

Kedarnath quotes in hindi

हम को भी मिलेगा समय नसीब से
हम भी देखेंगे केदारनाथ को करीब से

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

थक गया हु इस दुनिया से अपनी गोद मे सूला ले
भोले बाबा मुजे भी केदारनाथ बुला ले

Kedarnath quotes in hindi

जिंदगी बीत गई दो वक्त की रोटी कमाने मे
बड़ी देरकर दी हमने बाबा तेरे केदारनाथ आने मे

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

आज भी ठहरा हु उसके उस करार मे
गिरवी राखी ही राते महादेव के इंतजार मे

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

सुख ओर सुकून एक साथ पाना है
मा बाप के साथ केदारनाथ आना है

Kedarnath quotes in hindi

ना कोई हमारा ना हम किसी के है
बस एक महादेव ही हे ओर हम उसी के है

Kedarnath quotes in hindi

सुबह सुबह लो महादेव का नाम
पूरे होंगे सारे अधूरे काम

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

अजीब भी शिव हे ओर नसीब भी शिव है
दुनिया की इस भीड़ मे बस करीब भी शिव है

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

महक उठेगा मेरा चमन केदारनाथ महादेव के दर्शन से
लॉट आएगी खुसबू बाबा केदारनाथ के दर्शन से

Kedarnath quotes in hindi

जमाने से हार गया हु बाबा गोद मे सूला ले
अब रहा नहीं जाता बाबा केदारनाथ बुला ले

Kedarnath quotes in hindi

अपनी क्रपा की बरसात कर दो बोलेनाथ
छोड़कर दुनियादारी आ जाऊ केदारनाथ

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

जब भक्ति का प्रसाद तब जब बाबा भोलेनाथ बुलाएंगे
उठाकर झोला अनजान राहों से तभी हम केदारनाथ जाएंगे

Kedarnath quotes in hindi
Kedarnath quotes in hindi

एक सफर बाबा तेरे साथ हो मेरे हाथों मे बाबा का हाथ हो
वो गोवा या मनाली नहीं केदारनाथ की राह हो

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top